छत्तीसगढ़
गर्मी के आते ही राजधानी में पीलिया की दस्तक, मोवा में दर्जनभर मरीज
राजधानी में पीलिया ने दस्तक दे दी है. बीते एक हफ्ते के दौरान मोवा इलाके से पीलिया के करीबन दर्जनभर मरीज सामने आए हैं, जिनका निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
गर्मी के आगमन के साथ ही दूषित पानी की समस्या बढ़ने के साथ पीलिया का खतरा बढ़ जाता है. इस बार भी पारा बढ़ने के साथ पीलिया के मरीज सामने आने लगे हैं. मोवा इलाके में अब तक करीबन दर्जनभर पीलिया के मरीज सामने आए हैं जो अपना इलाज निजी अस्पतालों में करा रहे हैं।
बता दें कि बीते साल भी मोवा बस्ती में पीलिया के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को शिविर लगाना पड़ा था, जिसमें दो सौ से ज्यादा सेंपल में आधे मरीजों के ब्लड सैंपल में पीलिया के लक्षण मिले थे।