कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा, बताया व्यक्तिगत कारण
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो (डॉ) एमएस परमार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है। पत्र में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है।
यूनिवर्सिटी में लगातार दो दिनों से जारी विवाद के बीच यह इस्तीफा आया है। बता दें कि एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को झड़प हुई थी और शनिवार को भी यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ। एनएसयूआई ने परिसर में राजनीति बैठक करने का आरोप लगाया था।
बता दें कि कुलपति डॉ मानसिंह परमार पर कई गंभीर आरोप लगे थे। उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नोटिस भी दिया था। डॉ. परमार को कुलपति बनाए जाने को लेकर लगाई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस दिया था।
डॉ. परमार की नियुक्ति को छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में चुनौती दी है। प्रकरण में विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. मानसिंह के साथ-साथ यूजीसी को भी साथ ही साथ पक्षकार बनाया गया है।