कुत्ते ने चाट लिया थाली, विवाद में टंगिया व डंडे से कर दिया हमला, मामला दर्ज
रतनपुर क्षेत्र के कलमीटार स्थित दुलहरा तालाब निवासी दो परिवार में बिती रात मामूली बात को लेकर शुरु हुआ विवाद सुबह खूनी रंजिश में तबदील हो गया। दोनों ही परिवार के लोगों ने एक दूसरे पर टांगी व ड़ंडे से जान लेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों पक्षों के तीन लोगों को गंभीर चोट आई है वही तीन की हालत समान्य है। रतनपुर पुलिस ने दोनों पक्षो पर 307, 323, 292,506, 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कलमीटार दुलहरा तालाब निवासी किरित राम लहरे व राम कुमार धीवर का मकान दो मकान की आड़ में है। मंगलवार की रात राम कुमार धीवर पिता पंचराम धीवर(45) अपने परिवार के साथ खाना खाकर बाहर आंगन में बैठा था। इस दौरान किरित राम लहरे पिता सनतराम (45) का कुत्ता राम कुमार धीवर के आंगन में पहुंचा और थाली में मुह मारने लगे। कुत्ते के थाली चाटने से राम कुमार धीवर आग बगुला हो गया और किरित राम को गाली गलौच करने लगा। किरित राम व राम कुमार के बीच रात में साधारण मारपीट हुई।
सुबह राम धीवर अपनी पत्नी मीना धीवर, रिस्तेदार मणिशंकर पिता हरदेव प्रसाद(35) पत्नी सुनीता धीवर (33) के साथ किरित राम लहरे के घर पहुंचे और गाली गलौच करते हुए किरित राम पर टांगी से हमला कर दिया। पिता पर हमला होता देख राज कुमार लहरे पिता किरित राम (22) भी घर के अंदर से टांगी लेकर बाहर आया और पिता को बचाने के लिए राम कुमार धीवर पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हुए खुनी संघर्ष में किरित राम को गंभीर चोट आई है वही बेटा राजकुमार भी घायल हुआ है।
वही दूसरे पक्ष से रामकुमार धीवर उसकी पत्नी मीना धीवर को गंभीर चोट आई है। जबकी मंणिशंकर धीवर व उनकी पत्नी सुनीता धीवर घायल हुए है। मारपीट की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दाखिल किया गया। जहां घायलों की हालत को देखते हुए सभी को सिम्स रेफर किया गया है।
राम कुमार धीवर की थाली को किरित राम का कुत्ते ने रात में चाट लिया इसके चलते दोनों के बीच विवाद हुआ था सुबह दोनों के बीच खुनी संघर्ष हुआ दोनों पक्षों को गंभीर चोट आई है तीन की हालत नाजुक है। दोनों पक्षो पर हत्या का प्रयास व मारपीट की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है।