छत्तीसगढ़
कनक तिवारी के महाधिवक्ता पद से इस्तीफा देने का ड्रामा खत्म.. अब सतीश वर्मा होंगे नए महाधिवक्ता
भुपेश बघेल सरकार ने कनक तिवारी की जगह सतीश वर्मा को महाधिवक्ता नियुक्त करने का आदेश जारी किया।

मंत्री अकबर ने कहा कि कनक तिवारी ने अनिक्षा जाहिर की थी और उनकी जगह सतीश वर्मा को दायित्व दिया गया है ।
कल बस्तर से लौटने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा था कि- उन्हें महाधिवक्ता कनक तिवारी का इस्तीफा मिला है, उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। नयी नियुक्ति भी कर ली गयी है।
इससे पहले कनक तिवारी ने कहा था कि- मैंने नहीं दिया है इस्तीफा, कहीं कोई कन्फ्यूजन है, मुख्यमंत्री से मिलूंगा।