आज फाइनल हो जाएगी कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम, CM भुपेश और नेता द्वय की आज होगी दोपहर मीटिंग
ऐसा माना जा रहा है कि आज कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लेगी। आज दोपहर बाद दिल्ली में सीईसी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में सभी लोकसभा प्रत्याशियों के नाम तय हो जायेगा।
दिल्ली में होने वाली सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू. चंदन यादव सहित कई नेता कल दिल्ली रवाना हो गये हैं।
कल रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा था कि
“कल सीईसी की बैठक है सेकेंड हाफ में कल पूरे नाम तय हो जाएंगे ऐसा मैं मानता हूँ”
ये पूछे जाने पर कि लिस्ट कब तक जारी हो सकती है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये हाईकमान तय करेगा कि सूची कब जारी करनी है।
उन्होंने कहा कि हम लोग कल होने वाली मीटिंग में शामिल होंगे। नामों को लेकर उत्साह सभी में है और सभी लोग चाहते है। आज यहां पर यूनिवर्सल की मीटिंग हुई है वो बहुत ही शानदार रही।