मध्य भारत की सबसे छत्तीसगढ़ की विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप के द्वारा बहुचर्चित रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट अविनाश अतुल्य जगदलपुर में होम लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है।
इस संदर्भ में अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया ने बताया की अविनाश होम लोन मेला जगदलपुर वसियो के लिए एक सुनहरा अवसर है। जहा ग्राहक लोन मेल मे अपने बजट के अनुरुप अपना घर चुन सकते है। साथ ही साथ लोन मेले मे स्पाॅट बुकिंग करा सकते है व होम लोन की जानकरी प्राप्त कर सकते जिसके लिये अविनाश ग्रुप व SBI, ICICI, HDFC बैकों की अनुभवी टीम उपस्थित रहेगी साथ ही सिघानिया ने बताया की अविनाश ग्रुप के प्रोजेक्ट अविनाश अतुल्य में शानदार 1 बीएचके व 2 बीएचके अपार्टमेंट की पेशकश की जा रही है। जिसमे सुविधाओं से भरपूर शानदार लोकेशन में तथा अविश्वसनीय कम किमतों में एक विश्वस्तरीय जीवन शैली का अतिउत्तम विकल्प है।
अविनाश अतुल्य बहुमंजिला आवासीय परियोजना में अभिकल्पन, निर्माण और उपलब्ध सभी सुविधायें राजधानी रायपुर में निर्मित ग्रुप की आवासीय परियोजनाओं के समकक्ष ही रहेगी । इसके अलावा सम्पूर्ण कालोनी का विकास भी ग्राहको की अपेक्षाओं के अनुरूप ही रहेगा।
अविनाश अतुल्य बहुमंजिला आवासीय परियोजना जगदलपुर के प्राईम लोकेशन गीदम रोड एन.एच. 16, सूर्या काॅलेज के पास स्थित है। जो स्कूल, अस्पताल, शाॅपिंग माॅल, होटल एवं रेस्टाॅरेंट, बस स्टेण्ड एवं प्रस्तावति एयरपोर्ट से सहज पंहुच दूरी पर स्थित है यह आवासीय परियोजना लगभग 76000 वर्गफुट पर विस्तारित है।
जी $ 5 मंजिल, बहुमंजिला आवासीय परियोजना में कुल 180 अपार्टमेंट और 12 पेन्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। जिसके अनुसार ब्लाॅक-ए, बी और डी में अपार्टमेंट 2 बी.एच.के. और 3 बी.एच.के. रहेंगे। जबकि ब्लाॅक-सी में अपार्टमेंट एल.आई.जी. समूह के लिये 1 बी.एच.के. के अपार्टमेंट रहेंगे ।
अविनाश अतुल्य बहुमंजिला आवासीय परियोजना आधुनिक सुविधाओं से लैस – प्रवेश द्वार सिक्युरिटी केबीन के साथ, 24 घंटे सिक्युरिटी, बाउंड्री वाॅल से घिरा कैम्पस, किड्स प्ले एरिया, लैंडस्केप गार्डन, क्लब हाउस, जाॅगिंग ट्रेक, जिम, इंडोर गेम्स, कम्युनिटी हाॅल, हर ब्लाॅक में 2 लिफ्ट, काॅमन एरिया के लिये पाॅवर बैक-अप, गार्बेज डक्ट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं फायर फाईटींग की सुविधा रहेगी ।
अविनाश ग्रुप नें अपने 22 वर्षों के संक्षिप्त कार्यकाल में कालोनी विकास से लेकर शाॅपिंग माॅल/मल्टीप्लेक्स के निर्माण को नयी दिशा प्रदान की है और अविनाश गु्रप के द्वारा छत्तीसगढ़ में 53 बेमिसाल परियोजनाओ की पेशकश की गई है जिनमे 38 आवासीय, 13 व्यवसायिक, 3 शाॅपिंग माॅल/मल्टीप्लेक्स एवं क्लब के उत्कृष्ठ एवं बेमिसाल अभिन्यास निर्माण शैली से लेकर अधोसंरचना के मामलें में एक नई पहचान बनाई है।