अंशुमान सिसोदिया CM सिक्युरिटी से ट्रांसपोर्ट भेजे गये …. दो ASP और 1 DSP का हुआ तबादला… देखिये पूरी सूची
गृह विभाग ने तीन राज्य पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों को परिवहन विभाग में डिप्युपटेशन पर भेजा है। डिप्युपटेशन के साथ-साथ इन तीन अधिकारियों की नयी पोस्टिंग का आदेश भी जारी किया गया है।
सीएम सिक्युरिटी के एडिशनल एसपी अंशुमान सिसोदिया को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है। ट्रांसफर किये अफसरों में दो एडिशनल और एक डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल है।
जिन अधिकारियों को नयी पदस्थापना दी गयी हैं उनके नाम इस प्रकार हैं…

2007 बैच के अफसर गोपीचंद मेश्राम को एडिशन एसपी दुर्ग ग्रामीण से सीनियर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है।
2007 बैच के ही ASP अंशुमान सिसोदिया को भी एडिशन एसपी सीएम सिक्योरिटी से सीनियर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है।
वहीं एसीबी के डीएसपी शोएब अहमद खान को एसीबी से क्षेत्रीय परिवहन अधिकरी बनाया गया है। शोएब 2013 बैच के निरीक्षक हैं, जिन्हें हाल ही में प्रमोट कर डीएसपी बनाया गया है।