छत्तीसगढ़
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-राजभवन में योग शिविर का आयोजन
राजभवन में आज सुबह यहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, उप सचिव रोक्तिमा यादव, राज्यपाल के विधिक सलाहकार एन.के. चन्द्रवंशी, राज्यपाल के परिसहाय अनंत श्रीवास्तव, नियंत्रक हरबंश मिरी सहित राजभवन सचिवालय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों और बच्चों ने योग किया।

शिविर में योग प्रशिक्षक ए. के. साहू और उनके शिष्यों ने विभिन्न तरह के योगासनों एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।