बिहार में चलती ट्रेन में यात्रियों पर हमला करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। भोजपुर जिले के नगरी हॉल्ट के पास हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें दो युवक जींस और बनियान पहने हुए, नगरी हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक के पास लाठी-डंडों से लैस खड़े दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही ट्रेन गुजरती है, उनमें से एक ट्रेन के दरवाजे के पास फुटबोर्ड पर बैठे यात्रियों पर लाठी से हमला करता हुआ दिखाई देता है।
बताया जा रहा है कि यह हमला सोशल मीडिया के लिए एक रील बनाने के लिए किया गया था। वीडियो के दूसरे हिस्से में दोनों आरोपी आरपीएफ स्टेशन पर पुलिस के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई है।
#RPF arrested 02 youths for attacking passengers in a viral video shot near #NagriHalt, Bihar, during the crossing of train.
FIR registered, others are being traced.
Investigation underway.#RailwaySafety #BiharNews @rpfecrhq1 @RailMinIndia pic.twitter.com/YwquLQaImo
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) July 30, 2025