जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान (Photo: @ACBofficials/@ZimCricketv)
Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर(मंगलवार) को हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में भारतीय समयानुसार दोपहर 01:00 PM से खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण लगभग साढ़े 4 घंटे बाद टॉस हुई हैं. मैच को अब 28- 28 ओवर का कर दिया गया. अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बारिश ने खेल का मजा पूरी तरह से खराब कर दिया. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो शुरुआत में उनके लिए सही साबित हुआ. अजमतुल्लाह ओमरजई की घातक गेंदबाजी ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया, लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच को अंततः रद्द करना पड़ा. यह भी पढ़ें: पहले वनडे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जीता टॉस, जिम्बाब्वे को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बारिश बनी विलेन
अजमतुल्लाह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद बारिश ने अफगानिस्तान के हाथ से मैच जीतने का मौका छीन लिया. खेल के दौरान जब 9.2 ओवर ही हुए थे, तभी बारिश ने मैदान पर दस्तक दी और मैच को रोकना पड़ा. कुछ देर तक उम्मीद थी कि खेल फिर से शुरू होगा, लेकिन भारी बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. लगातार बारिश के कारण मैच को अंततः “नो रिजल्ट” घोषित कर दिया गया.
अफगानिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे मैच का हाल
Not the news we wanted to share! 😕
The 1st ODI has been called off due to persistent rain in Harare. Let’s hope for better weather for the next match! 👍#AfghanAtalan | #AFGvNZ | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/7j1XOkIv4n
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 17, 2024
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने अपनी स्विंग और घातक गेंदबाजी से जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. उन्होंने कुल 4 विकेट झटके और उनकी गेंदों पर बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते नजर आए. अजमतुल्लाह ने तदीवानाशे मारुमानी (6), ब्रायन बेनेट (0), बेन करन (15) और सीन विलियम्स (0) को पवेलियन भेजा. उनकी गेंदबाजी के दौरान गेंद काफी स्विंग हो रही थी और पिच से भी उन्हें अच्छा सहारा मिला.
बारिश से बाधित इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 9.2 ओवर में 44 रन बनाए और उनके 5 विकेट गिर चुके थे. जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही, जब ओपनर तदीवानाशे मारुमानी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ब्रायन बेनेट पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि, बेन करन (15) और डियोन मायर्स (12) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन अजमतुल्लाह और अल्लाह गज़नफर की धारदार गेंदबाजी के आगे टीम टिक नहीं पाई.