WPL 2026 Mega Auction Live Updates: महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट की लोकप्रियता आसमान पर है. महिला प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन आज यानी 27 नवंबर को बेंगलुरू में हो रहा हैं. इस बार मेगा ऑक्शन में 277 खिलाड़ी उतर रही हैं. जिनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी शामिल हैं. हालांकि इनमें से सिर्फ 73 खिलाड़ी ही अलग-अलग टीमों में जगह बना पाएंगे. ऐसे में आज का ऑक्शन रोमांचक होने वाला है. दिल्ली में जारी इस मेगा ऑक्शन पर न सिर्फ टीमों की रणनीति टिकी है, बल्कि करोड़ों फैन्स की निगाहें भी इसी पर जमी हैं. इस बीच किरण नवगिरे को RTM का इस्तेमाल कर यूपी वॉरियर्स ने 60 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया हैं.
किरण नवगिरे को यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया:
Kiran Navgire is next with a base price of INR 40 Lakh.@UPWarriorz have used the RTM card and she will feature again in #UPW colours for INR 60 Lakh!#TATAWPL | #TATAWPLAuction
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) November 27, 2025
wpl-2026-mega-auction-live-update-womens-premier-league-auction-continues-up-warriors-include-kiran-navgire-in-their-team-for-60-lakhs

