Wiaan Mulder (Photo Credits: @Werries_/X)
South Africa National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Match Scorecard: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 06 जुलाई(रविवार) से बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. जिसके दूसरे दिन वियान मुल्डर ने इतिहास रच दिया. कप्तान के रूप में खेल रहे इस युवा ऑलराउंडर ने न केवल अपना पहला टेस्ट तिहरा शतक जड़ा, बल्कि इस उपलब्धि के साथ उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज़ हाशिम अमला का 311* रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला, जो अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था.
मुल्डर ने 102वें ओवर में अपना 41वां चौका जड़ते हुए 315 के स्कोर तक पहुंचकर अमला के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. खास बात यह रही कि यह तिहरा शतक उन्होंने केवल 297 गेंदों में पूरा किया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ तिहरा शतक है. इस दौरान उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों को पूरी तरह पस्त कर दिया.
वियान मुल्डर ने तोड़ा हाशिम अमला का ये खास रिकॉर्ड
Wiaan Mulder 315* (and counting) has now become the Protea with the highest test match score moving past Hashim Amla’s 311* against Eng in 2012!#CricketTwitter #SAvZIM https://t.co/9iUziLK1th
— Lawrence Bailey 🇿🇦 (@LawrenceBailey0) July 7, 2025
इस तिहरे शतक के साथ मुल्डर दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा हाशिम अमला ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में किया था, जब उन्होंने नाबाद 311 रन बनाए थे. मुल्डर के इस शतक ने न केवल उन्हें अमला के समकक्ष खड़ा किया बल्कि उन्होंने एबी डिविलियर्स के 278* के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया, जो इससे पहले दक्षिण अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था.
दिलचस्प बात यह रही कि वियान मुल्डर को इस टेस्ट में कप्तानी का मौका तब मिला जब नियमित कप्तान केशव महाराज ग्रोइन इंजरी के कारण बाहर हो गए. लेकिन मुल्डर ने इस ज़िम्मेदारी को शानदार अंदाज़ में निभाया और कप्तान के रूप में अपने डेब्यू टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह टेस्ट यादगार बनता जा रहा है, और मुल्डर की यह पारी निश्चित तौर पर टेस्ट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गई है. यदि वह इसी लय में आगे बढ़ते हैं तो वे अमला का 311* रनों का रिकॉर्ड और आगे पीछे छोड़ सकते हैं.

