विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Virat Kohli’s School Report Card: जब भारत में लाखों छात्र-छात्राएं CBSE, ICSE और राज्य बोर्ड के रिजल्ट के जरिए अपने भविष्य की दिशा तय कर रहे हैं, उसी समय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पुरानी दसवीं की मार्कशीट एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. ये मार्कशीट न केवल एक क्रिकेट आइकन की स्कूली उपलब्धियों को दिखाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि कम नंबर आना किसी के भविष्य की अंतिम मुहर नहीं होती. IAS अधिकारी जितिन यादव द्वारा शेयर की गई इस रिपोर्ट कार्ड में देखा जा सकता है कि विराट कोहली ने गणित में सिर्फ 51 अंक प्राप्त किए थे, जो उनका सबसे कमजोर विषय था. लेकिन यही विराट आगे चलकर भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक बने और टेस्ट क्रिकेट में 9,200 से ज्यादा रन बनाकर हाल ही में इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. क्या विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इंग्लिश काउंटी के लिए खेलेंगे? मिडलसेक्स ने दिखाई दिलचस्पी, रिपोर्ट से मचा हड़कंप
किताबों से ज़्यादा बल्ले से लगाव
Had marks been the sole factor, the entire nation wouldn’t be rallying behind him now.
Passion and Dedication are the key. @imVkohli pic.twitter.com/aAmFxaghGf
— Jitin Yadav (@Jitin_IAS) August 9, 2023
11 दिसंबर 1995 को जन्मे विराट कोहली की मार्कशीट में दिख रहा है कि उन्होंने:
- अंग्रेजी में 83 अंक
- सामाजिक विज्ञान में 81 अंक
- हिंदी में B1 ग्रेड
- विज्ञान में C1
- और इन्ट्रोडक्ट्री IT में C2 ग्रेड हासिल किया था.
इन अंकों से यह साफ ज़ाहिर होता है कि कोहली का मन किताबों में कम और क्रिकेट के मैदान में ज़्यादा लगता था.
गणित में C2, लेकिन क्रिकेट में A+
गणित में सिर्फ 51 अंक लेकर C2 ग्रेड हासिल करने वाले कोहली आज भारत के सबसे प्रेरणादायक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने कभी 12वीं की पढ़ाई भी पूरी नहीं की, क्योंकि उन्होंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि उनका मैदान कहां है. यह मार्कशीट ऐसे समय में वायरल हुई है जब भारत के लाखों छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं या उसे देखकर चिंतित हैं.
कोहली की कहानी उन्हें यह याद दिलाती है कि स्कूल की ग्रेड जिंदगी की अंतिम मंज़िल नहीं होती. जिस व्यक्ति ने नंबर 18 की जर्सी पहनकर भारत के लिए क्रिकेट इतिहास रचा, उसे कभी मैथ्स में C2 ग्रेड मिला था. लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से इतिहास दोबारा लिखा.
टेस्ट से विदाई, दिल से नहीं
विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा:
“सफेद कपड़ों में खेलना मेरे लिए बहुत निजी अनुभव था… मैंने इसमें अपनी जान लगा दी, और इस खेल ने मुझे उससे कहीं ज़्यादा लौटाया जितनी मैंने उम्मीद की थी। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कान के साथ याद करूंगा.” कोहली के इस फैसले ने करोड़ों फैन्स को भावुक किया, और कई लोग उनकी जड़ों तक लौटकर यह समझना चाह रहे हैं कि इस महान खिलाड़ी ने शुरुआत कहां से की थी.


