Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी(Border-Gavaskar Trophy) 2024-25 का चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बॉक्सिंग डे टेस्ट 2024 के पहले दिन सैम कोंस्टास के साथ तीखी बहस की. 19 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की, कुछ अपरंपरागत और पारंपरिक आक्रामक शॉट खेलकर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती बढ़त दिलाने में मदद की. मोहम्मद सिराज द्वारा 10वें ओवर की गेंदबाजी के बाद, विराट कोहली ने सैम कोंस्टास पर हमला किया और दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद उस्मान ख्वाजा, जडेजा और अंपायर ने मामला सुलटाया.
यहां देखें विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई तीखी बहस:
Kohli and Konstas come together and make contact 👀#AUSvIND pic.twitter.com/adb09clEqd
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
virat-kohli-and-sam-constas-get-into-a-heated-argument-during-boxing-day-test-19-year-old-hits-indian-star-on-the-shoulder