Virat Kohli: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने क्लोथिंग ब्रांड Wrogn के 10 साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया दी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी खेलने के लिए पर्थ में प्रैक्टिस कर रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खुबसुरत पोस्ट क साथ कंपनी के 10 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट किया है. उन्होंने ने लिखा, पिछले 10 सालों में व्रॉन्ग ने हमेशा अलग राह चुनी. हमने किसी निर्धारित दायरे में फिट होने की कोशिश नहीं की, क्योंकि हमारी पहचान ही अलग है. हम दो ऐसे लोग थे, जो अपने तरीके से जुड़ गए. हमें पागल कहा गया, लोग समझ नहीं पाए, लेकिन हमने परवाह नहीं की. हमने अपने रास्ते बनाए और यही हमारी ताकत रही. उतार-चढ़ाव और महामारी के बावजूद, व्रॉन्ग ने अपनी अनोखी पहचान को बरकरार रखा. यह 10 साल इस बात का प्रमाण हैं कि अलग होना हमारी असली ताकत है. तो, आइए इस सफर का जश्न मनाएं और अगले 10 सालों का स्वागत करें.
विराट कोहली का पोस्ट देखें:
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2024
virat-kohli-reacted-on-the-completion-of-10-years-of-his-clothing-brand-wrogn-said-being-wrong-is-our-identity