विनोद कांबली(Photo Credits IASN)
Vinod Kambli Health Update: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सीय जांच में उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जमने का पता चला है. उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने सोमवार को यह जानकारी दी. कांबली (52) का इलाज कर रहे डॉ. विवेक त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने शुरुआत में मूत्र संक्रमण और ऐंठन की शिकायत की जिसके बाद उन्हें शनिवार को भिवंडी शहर के काल्हेर इलाके में शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़ें: विनोद कांबली की तबियत फिर बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत स्थिर लेकिन गंभीर
त्रिवेदी ने कहा कि आकृति अस्पताल में उनकी देखरेख कर रही मेडिकल टीम ने कई परीक्षण के बाद उनके मस्तिष्क में थक्के का पता चला. इस चिकित्सक ने कहा कि कांबली के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और टीम मंगलवार को अतिरिक्त चिकित्सा जांच करेगी. त्रिवेदी ने बताया कि अस्पताल प्रभारी एस सिंह ने कांबली को अपनी चिकित्सा सुविधा में जीवन भर मुफ्त इलाज देने का फैसला किया है.
विनोद कांबली की हालत स्थिर:
#WATCH | Thane, Maharashtra | On Former Indian Cricketer Vinod Kambli’s hospitalisation, the doctor treating him, Chief Intensivist of Aakriti Hospital, Dr Vivek Dwivedi says, “We admitted him on Saturday evening. He was experiencing muscle cramps and dizziness at home… He had… pic.twitter.com/RffhlY9idr
— ANI (@ANI) December 24, 2024
कांबली लंबे समय से शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. हाल ही में दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मुंबई यह पूर्व खिलाड़ी काफी कमजोर दिखाई दिया. उन्हें अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर का हाथ पकड़कर भावुक होते देखा गया.
जानें विनोद कांबली के बारे में
कांबली ने भारत के लिए 104 एकदिवसीय और 17 टेस्ट में क्रमश: 2477 और 1084 रन बनाये है.
कांबली ने स्कूल स्तर पर तेंदुलकर के साथ ऐतिहासिक 664 रन की अटूट साझेदारी की थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)