टीम इंडिया की स्टार महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. जेमिमा जब भेलपुरी खाने गईं तो उन्होंने देखा कि दुकानदार ने उन्हें जिस अखबार पर भेलपुरी परोसी, उसमें उनकी ही फोटो छपी हुई थी. ये देखकर जेमिमा हैरान रह गईं और खुशी से झूम उठीं. जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जब आप भेलपुरी वाले भैया के अखबार में जगह बना लेते हैं, तब लगता है कि आपने कुछ हासिल कर लिया है.” उनका ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस भी इस मजेदार पल पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं. ये छोटा सा लम्हा जेमिमा के लिए एक बड़ी खुशी लेकर आया, और उनके फैंस के लिए एक प्यारी सी स्माइल.
जेमिमा रोड्रिग्स भेलपुरी वाले के अखबार में आईं नजर
video-jemima-rodrigues-appeared-in-bhelpuri-walas-newspaper-said-now-it-seems-i-have-achieved-something


