South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team, 1st T20I Match Live Score Update: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 8 नवंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला डरबन (Durban) के किंग्समीड (Kingsmead) में खेला जा रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम बांग्लादेश (Bangladesh) को दो टेस्ट मैचों की सीरीज हराने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. इस बार दक्षिण अफ्रीका घरेलू मैदान पर बदला लेने का प्रयास करेगा. इस बीच पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 202 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों की दरकार हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को पांचवां बड़ा झटका लगा हैं. डेविड मिलर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 87/5.
साउथ अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन:
1ST T20I. WICKET! 11.5: David Miller 18(22) ct Avesh Khan b Varun Chakaravarthy, South Africa 87/5 https://t.co/0NYhIHEpq0 #SAvIND
— BCCI (@BCCI) November 8, 2024
south-africa-vs-india-1st-t20i-match-live-score-update-half-of-south-africas-team-returned-to-the-pavilion-david-miller-was-dismissed-by-varun-chakraborty