
DND vs TGC, TNPL 28th Match Match 2025 Satta Bazar Favourite Team: तमिल नाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premiere League) 2025 का 28वा मुकाबला आज यानी 29 जून को डिंडीगुल ड्रेगन बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डिंडीगुल स्थित एनपीआर कॉलेज ग्राउंड (NPR College Ground) में भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में त्रिची ग्रैंड चोलस टीम की कमान जयरामन सुरेश कुमार के हाथों में हैं. वही दुसरी तरफ रविचंद्रन आश्विन डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान के रूप में नज़र आयेंगे. TNPL 2025 के टूर्नामेंट में आज तक डिंडीगुल ड्रैगन्स ने कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 4 मुकाबले जीते और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, इसी के साथ यह टीम अब पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर हैं. त्रिची ग्रैंड चोलस ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले जहा टीम की 4 मुकाबलों में निराशादायक हार हुई, और अब तक सिर्फ 2 जीत अपने नाम दर्ज कर पाए हैं, यह टीम अब पॉइंट्स टेबल पर छटवे स्थान पर हैं.
डिंडीगुल ड्रेगन बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस मैच पर सट्टा बाजार गर्म
इस मैच से पहले सट्टा बाजार (Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि डिंडीगुल ड्रेगन बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस (DND vs TGC) में से कौनसी टीम बाजी मारेगी. इस मैच को लेकर सट्टा बाजार एक दिन पहले से ही गर्म है. सट्टा बाजार में डिंडीगुल ड्रेगन की टीम फेवरेट चल रही है. सट्टा बाजार में जो टीम फेवरेट होती है यानी जिसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है, उस पर कम रुपये मिलते हैं. वहीं दूसरी टीम पर ज्यादा रुपये मिलते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस टीम पर कम भाव होता है, उसके जीतने की संभावना ज़्यादा होती है. हालांकि ये भाव मैच तक और मैच के दौरान बदल भी सकते हैं.
डिस्क्लेमर: सट्टा बाजार या इस तरह का कोई भी जुआ भारत में गैरकानूनी है. हम किसी भी तरह से सट्टा/जुआ या इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं.