Pushpa Style Celebration: मोहम्मद आमिर ने बुधवार को दुबई में इंटरनेशनल लीग टी20 2025 टूर्नामेंट के दौरान ‘पुष्पा’ सेलिब्रेशन किया. पाकिस्तानी गेंदबाज़ ‘पुष्पा’ सेलिब्रेशन करने वाले पहले गेंदबाज़ नहीं हैं. जिसने ऐसा किया हैं. इससे पहले डेविड वार्नर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और हाल ही में नितीश कुमार रेड्डी भी यही सेलिब्रेशन कर चुके हैं. दरअसल, इंटरनेशनल लीग टी20 2025 में डेजर्ट वाइपर्स बनाम शारजाह वारियर्स के मैच के दौरान मोहम्मद आमिर ने मुस्तफा को आउट करने के बाद यह सेलिब्रेशन किया. जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल जो रहा है. आमिर का तीसरा विकेट था. मोहम्मद आमिर ने इस मैच में 3.1 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. शारजाह वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 91 रन पर सिमट गई. जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 10 विकेट से मैच जीत लिया. नीचे आप वीडियो देख सकतें हैं,
पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने विकेट लेने के बाद किया पुष्पा का सेलिब्रेशन
Wicket no. 3! pic.twitter.com/3vXuEghwye
— Zee Cricket (@ilt20onzee) January 22, 2025