मार्को जेनसन की लंबाई गेंदबाजी में उनको एक खतरनाक खिलाड़ी बनाती है. हालांकि, जेनसन की लंबाई इंटरव्यू लेते समय प्रेजेंटर के एक बड़ी समस्या है. इस बीच ऐसा ही कुछ सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम प्रिटोरिया कैपिटल एसए20 2025 के पोस्ट-मैच चैट के दौरान ब्रॉडकास्टर के साथ हुआ. जहां एंकर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर के साथ बातचीत करते हुए कुर्सियों पर खड़े दिखाई दिए. इस मैच में जेनसन ने गत चैंपियन के लिए शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने चार विकेट लिए. जिससे उनकी फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. हालांकि जेनसन के इंटरव्यू की यह तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
मार्को जेनसन का प्रेजेंटर ने कुर्शी पर खड़े होकर लिया इंटरव्यू
When you’re talking to Marco, you gotta level up—literally! 😂 pic.twitter.com/aqTE5gjV2F
— Sunrisers Eastern Cape (@SunrisersEC) January 22, 2025