Perth Scorchers Women vs Melbourne Stars Women 3rd Match Womens Big Bash 2024 Live Streaming: महिला बिग बैश लीग 2024 का तीसरा मैच आज पर्थ स्कॉर्चर्स महिला बनाम मेलबर्न स्टार्स महिला के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ के W.A.C.A. ग्राउंड में खेला जाएगा. पर्थ स्कॉर्चर्स महिला की टीम की कमान बेथ मूनी के कंधो पर है. जबकि मेलबर्न स्टार्स महिला टीम की कप्तानी एनाबेल सदरलैंड करेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 3 बजे से शुरू हो चूका है. इसके अलावा इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा सोनी लिव (SonyLiv) ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
आज तीसरे मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स में के बीच मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
Time to shine 🌟#WBBL10 | #TheSkyIsTheLimit pic.twitter.com/RlijDXye76
— Melbourne Stars (@StarsBBL) October 26, 2024
perth-scorchers-women-vs-melbourne-stars-women-live-streaming-today-in-the-third-match-perth-scorchers-and-melbourne-stars-will-face-each-other-know-when-where-and-how-to-enjoy-the-live-match

