
Pakistan (Photo: @TheRealPCB)
Pakistan National Cricket Team vs West Indies Cricket Team 2nd Test 2025 Day 2 Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल आज यांनी 26 जनवरी को मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 66.1 ओवर में 244 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही मेहमान टीम ने 253 रनों की बढ़त हासिल की और पाकिस्तान को 254 रनों को टारगेट दिया . वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 74 गेंदों में 54 रन बनाए. इसके अलावा टेविन इमलाच ने 35 रन, केविन सिंक्लेयर ने 28 रन, गुडाकेश मोती 18 रन और आमिर जंगू ने 30 रन का योगदान दिया.
यह भी पढें: Pakistan’s Squad For ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द होगा पाकिस्तान की स्क्वाड का ऐलान, इन 4 युवा खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में सरप्राइज एंट्री
दूसरी ओर, पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में नोमान अली और साजिद खान ने जबरदस्त गेंदबाजी की. दूसरी पारी में नोमान अली और साजिद खान ने 4-4 विकेट चटकाए. जबकि काशिफ अली और अबरार अहमद को 1-1 विकेट मिला. फिलहाल तीन दिन का खेल बचा है. पाकिस्तान को 254 रनों का टारगेट मिला है. पाकिस्तान के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना इतना आसान नहीं होगा. यह टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चूका हैं.
दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दिया 254 रनों का टारगेट
Advantage West Indies?https://t.co/nSvQtDlYZq #PAKvWI pic.twitter.com/UETpHcyMGa
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 26, 2025
वेस्टइंडीज की पहली पारी
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 41.1 ओवर में 163 रनों पर सिमट गई. मेहमान टीम की ओर से पहली पारी में गुडाकेश मोती ने अर्धशतकीय पारी खेली. गुडाकेश मोती ने 87 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ने नाबाद 36 रन, केमर रोच 25 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में नोमान अली ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए.
पाकिस्तान की पहली पारी
पाकिस्तान 163 रनों के जवाब में 47 ओवर में 154 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साभित हो गई. मेजबान टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा 75 गेंदों में 49 रन बनाए. इसके अलावा सऊद शकील ने 32 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में जोमेल वार्रिकान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. गुडाकेश मोती को 3 विकेट और केमर रोच 2 विकेट मिला.