Zimbabwe National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच नवंबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 में खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 24 नवंबर, दूसरा 26 नवंबर और तीसरा 28 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद टी20 सीरीज का आगाज 1 दिसंबर से होगा. दूसरा 3 दिसंबर और तीसरा 5 दिसंबर को खेला जाएगा. इस बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है. मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है. नीचे आप टीम देख सकतें हैं.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान ने वनडे और टी20 टीम का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, देखें स्क्वाड
🚨 Announcing Pakistan’s squads for the Australia and Zimbabwe tours 🚨
Read more ➡️ https://t.co/vzc7iFBINJ#AUSvPAK | #ZIMvPAK pic.twitter.com/l66VW259EA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 27, 2024
pakistan-odi-t20-squad-against-zimbabwe-2024-pakistan-announced-odi-and-t20-team-for-zimbabwe-tour-these-players-got-place-see-squad