पाकिस्तान चैंपियंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Pakistan Champions vs West Indies Champions, World Championship of Legends 2025 11th Match 1st Inning Scorecard Update: पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्ट इंडीज चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) T20 2025 का 11वां मुकाबला आज यानी 26 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Ground) में भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तान ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की, जब उन्होंने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में पांच रन से जीत दर्ज की. भारत चैंपियंस के खिलाफ उनका बहुप्रतीक्षित मुकाबला आखिरी समय में कुछ भारतीय खिलाड़ियों के पीछे हटने के कारण रद्द हो गया, जिससे फैन्स को निराशा हाथ लगी. हालांकि, पाकिस्तान ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस को 31 रनों से हराकर अपनी लय और आत्मविश्वास को बनाए रखा है. यह भी पढ़ें: Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? लीड्स में पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्ट इंडीज चैंपियंस के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट
लीड्स के हेडिंग्ले में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल रहेगी. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है लेकिन दूसरी पारी में यहां स्पिनर्स का भी महत्वपूर्ण रोल होगा. अगर बादल छाए रहेंगे तो ये गेंदबाजों के पक्ष में होगा और बल्लेबाजों के लिए और मुश्किल हो जाएगी. पहली पारी में यहां एवरेज स्कोर 168 का है. इस मैदान पर दूसरी पारी में एवरेज स्कोर 172 का है.
पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड
इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज धुआंधार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बोर्ड पर लगा दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 200 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से कामरान अकमल ने सबसे ज्यादा 113 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान कामरान अकमल ने 62 गेंदों पर 13 चौके और पांच छक्के लगाए. कामरान अकमल के अलावा मोहम्मद हफ़ीज़ ने 23 रन बनाए.
दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम को किरोन पोलार्ड ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से किरोन पोलार्ड, डेव मोहम्मद, ड्वेन ब्रावो और एशले नर्स ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 201 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान की बल्लेबाजी: 200/4, 20 ओवर (शरजील खान 21 रन, कामरान अकमल 113 रन, सोहैब मकसूद 17 रन, मोहम्मद हफीज 23 रन, शोएब मलिक नाबाद 10 रन और आसिफ नाबाद 10 अली रन, इमाद वसीम रन, आमिर यामीन रन, सोहेल खान रन, सोहेल तनवीर रन और वहाब रियाज रन.)
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी: (किरोन पोलार्ड 1 विकेट, डेव मोहम्मद 1 विकेट, ड्वेन ब्रावो 1 विकेट और एशले नर्स 1 विकेट).
नोट: पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्ट इंडीज चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

