
Pakistan (Photo: @TheRealPCB)
Pakistan National Cricket Team vs West Indies Cricket Team Match Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी(शनिवार) से मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 163 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नोमान अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय टीम के लिए बेहद खराब साबित हुआ. यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नौमान अली ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले बने पहले पाकिस्तानी स्पिनर
पहली पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उनका पहला विकेट सिर्फ 8 रन के स्कोर पर गिर गया. मिकाइल लुइस (4) को काशिफ अली ने मोहम्मद रिज़वान के हाथों कैच कराया. इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर पाकिस्तानी स्पिनरों का दबदबा दिखा. कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (9), अमीर जंगू (0), और एथानजे (0) भी जल्दी पवेलियन लौट गए. टीम का स्कोर 11वें ओवर में 38/7 हो गया था, जब नोमान अली ने लगातार तीन गेंदों पर जस्टिन ग्रेव्स, टेविन इमलाच और केविन सिंक्लेयर को आउट कर हैट्रिक पूरी की. यह टेस्ट क्रिकेट में नोमान अली की पहली हैट्रिक थी और पाकिस्तान के लिए किसी स्पिनर की भी पहली हैट्रिक.
इसके बाद, वेस्टइंडीज के निचले क्रम ने कुछ संघर्ष दिखाया। गुडाकेश मोटी (55) और जोमेल वॉरिकन (36*) ने बहुमूल्य रन जोड़े और टीम को 163 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. केमार रोच (25) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. नोमान अली ने अपनी शानदार गेंदबाजी में 15.1 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट लिए. उनकी स्पिन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पूरी तरह फंसाकर रखा. इसके अलावा, साजिद खान ने 2, काशिफ अली और अबरार अहमद ने 1-1 विकेट लिया. मुल्तान की पिच पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिल रही है, और पाकिस्तान की टीम का गेंदबाजी आक्रमण इसका पूरा फायदा उठाया है.