डेवोन कॉनवे (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Zimbabwe National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 3rd Match 2025 Full Highlights: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच ज़िम्बाब्वे टी20आई ट्राई सीरीज़ (Zimbabwe T20I Tri-Nation Series 2025) का तीसरा मुकाबला आज यानी 18 जुलाई को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकबला हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम दो अंक हासिल कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार हैं. इस सीरीज में जिम्बाब्वे की अगुवाई सिकंदर रजा (Sikandar Raza) कर रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. यह भी पढ़ें: England Women vs India Women, 2nd ODI Match Winner Prediction: लंदन में इंग्लैंड के बल्लेबाज करेंगी रनों की बारिश या टीम इंडिया के गेंदबाज रचेंगी इतिहास, मैच से पहले जानें लॉर्ड्स की पिच रिपोर्ट
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का पूरा हाइलाइट्स
इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 37 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 120 रन बनाए. जिम्बाब्वे की तरफ से सलामी बल्लेबाज वेस्ली माधेवेरे ने सबसे ज्यादा 36 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान वेस्ली माधेवेरे ने 32 गेंदों पर 4 चौके लगाए. वेस्ली माधेवेरे के अलावा टोनी मुनयोंगा ने नाबाद 13 रन बनाए.
दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड की टीम को स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मैट हेनरी के अलावा एडम मिल्ने, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 121 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज भी निराशानजक रहा और महज पांच रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. न्यूजीलैंड की टीम ने महज 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान डेवोन कॉनवे ने 40 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. के अलावा रचिन रवींद्र ने 30 रन बटोरे.
वहीं, जिम्बाब्वे की टीम को ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुज़ारबानी और टिनोटेन्डा मापोसा ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. ब्लेसिंग मुज़ारबानी और टिनोटेन्डा मापोसा के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.
नोट: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

