Rishabh Pant (Photo: BCCI)
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 1st Test Day 4 Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू नहीं हुआ. हालांकि, बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका और पहले दिन का खेल रद्द हो गया. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. India vs New Zealand 1st Test Day 4 Stumps Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड को जीत के 107 रनों की जरूरत; यहां देखें चौथे दिन का स्कोरकार्ड
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 49 ओवरों में तीन विकेट खोकर रन बना लिए थे. पहले टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत बेंगलुरु टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद जब बल्लेबाजी करने उतरे तो वह अपने बल्ले से एक अनोखा कारनामा कर दिया. घातक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 105 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नौ चौके और पांच छक्कों की मदद से 99 रन बनाए.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऋषभ पंत सिर्फ चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो 99 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऋषभ पंत तीसरी पारी में 99 रन पर आउट होने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ऋषभ पंत सिर्फ 1 रन से अपना 7वां शतक पूरा नहीं कर पाए. लेकिन क्या आपको पता हैं टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार 90-100 के बीच आउट होने वाले टॉप भारतीय बल्लेबाज कौन-कौन हैं?
सचिन तेंदुलकर: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 90-100 के बीच आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर 10 बार 90-100 के बीच आउट हुए.
राहुल द्रविड़: इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़ 9 बार 90-100 के बीच आउट हुए. जबकि ऋषभ पंत: इस लिस्ट में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत 7 बार 90-100 के बीच पवैलियन लौटे.
सुनील गावस्कर: इस लिस्ट में चौथे पायदान पर लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर हैं. टेस्ट मैचों में सुनील गावस्कर पांच बार 90-100 के बीच आउट हुए.
एमएस धोनी और वीरेन्द्र सहवाग: इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम भी इस लिस्ट में दर्ज हैं. टेस्ट मैचों में एमएस धोनी 90-100 के बीच 5 बार पवैलियन लौटे. इसके साथ ही वीरेन्द्र सहवाग भी 5 बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए. बता दें कि टेस्ट इतिहास में एमएस धोनी और ऋषभ पंत ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो 5 या इससे ज्यादा बार नर्वस नाइनटीज में पवेलियन लौटे हैं.