Nepal (Photo: @CricketNep)
Nepal National Cricket Team vs Scotland National Cricket Team Scorecard: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 39वां मैच 29 अक्टूबर को नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेला गया. इस मैच में नेपाल ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ नेपाल ने टूर्नामेंट में 10 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की. नेपाल की ओर से बल्लेबाजी में आरिफ शेख ने 42 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए. जिसमें 8 चौके लगाए. आरिफ शेख को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दूसरी ओर, स्कॉटलैंड को 9 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल स्कॉटलैंड की टीम चौथे स्थान पर है. यह भी पढें: IND W vs NZ W 3rd ODI 2024 Scorecard: निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 2- 1 से जमाया कब्ज़ा, स्मृति मंधना ने जड़ा शतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
मैच की बात करें तो नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 41.4 ओवर में 154 रन पर सिमट गई. स्कॉटलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. युवा बल्लेबाज चार्ली टियर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जबकि एंड्रयू उमीद ने 19 गेंदों में 14 रन बनाए. इसके अलावा ब्रैंडन मैकमुलेन ने 16 रन, रिची बेरिंगटन ने 19 रन, माइकल जोन्स ने 19 रन, मैथ्यू क्रॉस ने 15 रन और मार्क वॉट ने 34 रन बनाए।.वहीं नेपाल की ओर से संदीप लामिछाने ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा करण के.सी. को 2 विकेट, सोमपाल कामी को 2 विकेट, गुलसन झा को 2 विकेट और आरिफ शेख को 1 विकेट मिला.
155 रनों का लक्ष्य पीछा करने उत्तरी नेपाल ने 29.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बना दिए और मैच को जीत लिया. नेपाल की ओर से सबसे ज्यादा आरिफ शेख ने 42 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए. इसके अलावा कुशल भुर्तेल ने 25 रन, गुलसन झा ने 25 रन और आसिफ शेख ने 21 रन का योगदान दिया. वहीं स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा ब्रैडली करी को 1 विकेट, जैक जार्विस को 1 विकेट और मार्क वॉट को एक विकेट मिला.