NEP W vs THAI W (Photo: @CricketNep/X)
Nepal Women’s National Cricket vs Thailand Women’s National Cricket Team 6th T20 2025 Live Streaming: नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज का छठा टी20 आज यानी 4 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. नेपाल ने ट्राई-सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें तीनों में हार का सामना करना पड़ा है. नेपाल की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.
दूसरी ओर, थाईलैंड ने अब तीन मैच खेले हैं, जिसमें में तीनों जीत दर्ज की. अंक तालिका में थाईलैंड की टीम पहले स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं. हालांकि नेपाल के लिए यह मैच जीतना जरूरी है.
नेपाल महिला और थाईलैंड महिला के बीच छठा टी20 कब खेला जाएगा?
नेपाल महिला और थाईलैंड महिला के बीच छठा टी20 मुकाबला 4 फरवरी मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.
नेपाल महिला और थाईलैंड महिला के बीच छठा टी20 मुकाबला कहां देखें?
बता दें की भारत में टीवी पर नेपाल महिला, नीदरलैंड महिला और थाईलैंड महिला के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ का सीधा प्रसारण के बारे में कोई जानकारी नही है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से छठा टी20 मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की स्क्वॉड
थाईलैंड महिला टीम: नट्टाया बूचाथम, अपिसारा सुवानचोनराथी, नन्नापत कोनचारोएनकाई (विकेटकीपर), नारुएमोल चाइवाई (कप्तान), फन्निता माया, चानिदा सुथिरुआंग, सुवानन खियाओटो, थिपचा पुथावोंग, ओनिचा कामचोमफू, सुनीदा चतुरोंग्रट्टाना, सुलेपोर्न लाओमी, नट्टाकन चंटम, रोसेनन कनोह, नन्नाफाट चाैहान
नेपाल महिला टीम: समझना खड़का, ममता चौधरी, इंदु बर्मा (कप्तान), पूजा महतो, रूबीना छेत्री, कबिता कुंवर, बिंदू रावल, कबिता जोशी, सीता राणा मगर, अलीशा यादव (डब्ल्यू), मनीषा उपाध्याय, ईश्वरी बिस्ट, रोमा थापा, राजमती ऐरी

