
NEP W vs NED W (Photo: @CricketNep)
Nepal Womens National Cricket vs Netherlands Womens National Cricket Team 4th T20 2025 Live Streaming: नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नीदरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज का चौथा टी20 आज यानी 2 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. ट्राई-सीरीज में दोनों टीमें अब तक 2-2 मुकाबले खेल चुकी हैं. नेपाल ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. नेपाल की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. ऐसे में नेपाल की लिए यह मैच जितना जरुरी है. दूसरी ओर, नीदरलैंड ने अब दो मैच खेले हैं, जिसमें में एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में नीदरलैंड की टीम दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं.
यह भी पढें: Pakistan, New Zealand And South Africa Tri-Series 2025 Schedule: इस दिन से पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी रोमांचक वनडे सीरीज, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
नेपाल महिला और नीदरलैंड महिला के बीच चौथा टी20 कब खेला जाएगा?
नेपाल महिला और नीदरलैंड महिला के बीच चौथा टी20 मुकाबला 2 फरवरी रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.
नेपाल महिला और नीदरलैंड महिला के बीच चौथा टी20 मुकाबला कहां देखें?
बता दें की भारत में टीवी पर नेपाल महिला, नीदरलैंड महिला और थाईलैंड महिला के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ का सीधा प्रसारण के बारे में कोई जानकारी नही है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से चौथे टी20 मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों के स्क्वाड
नीदरलैंड महिला टीम: फेबे मोल्केनबोएर, स्टर कालिस, बैबेट डी लीडे (विकेटकीपर/कप्तान), रॉबिन रिजके, आइरिस ज्विलिंग, कार्लिजन वैन कूलविज्क, फ्रेडरिक ओवरडिज्क, ईवा लिंच, कैरोलिन डी लैंग, सिल्वर सीजर्स, इसाबेल वैन डेर वोनिंग, हीथर सीजर्स, हन्ना लैंडहीर, मायर्थे वैन डेन राड
नेपाल महिला टीम: समझना खड़का, ममता चौधरी, इंदु बर्मा (कप्तान), पूजा महतो, रूबीना छेत्री, कबिता कुंवर, बिंदू रावल, कबिता जोशी, सीता राणा मगर, अलीशा यादव (डब्ल्यू), मनीषा उपाध्याय, ईश्वरी बिस्ट, रोमा थापा, राजमती ऐरी