मियामी, 25 अक्टूबर : लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के शानदार प्रदर्शन के साथ इंटर मियामी ने ‘एमएलएस कप’ (MLS Cup) के पहले राउंड के प्लेऑफ सीरीज के शुरुआती मैच में शानदार जीत दर्ज की. मेसी के दो गोल ने इंटर मियामी को नैशविले एससी पर 3-1 से शानदार जीत दिलाई. यह मुकाबला शुक्रवार रात फोर्ट लॉडरडेल में खेला गया. आठ बार के बैलन डी’ओर विजेता लियोनेल मेसी को मैच शुरू होने से पहले 28 मुकाबलों में 29 गोल करने के लिए ‘गोल्डन बूट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. नैशविले एससी के खिलाफ मुकाबले के 19वें मिनट में मेसी ने लुइस सुआरेज के क्रॉस पर डाइविंग हेडर लगाकर गोल किया. इसी के साथ मैच का खाता भी खुला.
यह शानदार मूव सर्जियो बुस्केट्स के साइडलाइन के पास गेंद छीनने से शुरू हुआ, जिन्होंने फिर रोड्रिगो डे पॉल को पास दिया. डे पॉल ने मेसी और सुआरेज के साथ शानदार तालमेल बनाते हुए यह गोल किया. मुकाबले के 62वें मिनट इंटर मियामी ने अपनी बढ़त दोगुनी कर ली. जब इयान फ्रे की मदद से तादेओ अलेंदे ने हेडर से गोल करके मियामी को 2-0 से बढ़त दिलाई. मेसी ने 90+6 मिनट में मुकाबले का अपना दूसरा गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया, लेकिन अतिरिक्त समय के 11वें मिनट में हनी मुख्तार ने गोल करते हुए आखिरकार नैशविले का खाता खोला. इस जीत से मियामी ने बेस्ट-ऑफ-थ्री सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरा मैच 1 नवंबर को नैशविल में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें : IND vs AUS 3rd ODI 2025 Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका! हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी को आउट कर भेजा पवेलियन
मेसी ने 3 साल के अनुबंध विस्तार पर हस्ताक्षर करने के ठीक एक दिन बाद यह मैच खेला. वह अब साल 2028 तक फ्लोरिडा में बने रहेंगे. मैच से पहले मेसी को गोल्डन बूट ट्रॉफी प्रदान करने वाले एमएलएस कमिश्नर डॉन गार्बर ने अमेरिकी फुटबॉल पर मेसी के प्रभाव की बहुत प्रशंसा करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमने कभी सोचा भी होगा कि लियो इस क्लब, इस शहर और इस लीग के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. उन्होंने मेजर लीग सॉकर की दिशा बदल दी है. हम पहले से ही काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. मुझे लगता है कि तीन और साल का समय मिलना एक और तोहफा होगा.”

