जापान बनाम थाईलैंड(Photo credit: X @CricketJapan)
Japan National Cricket Team vs Thailand National Cricket Team Match Scorecard: जापान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम जापान टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 का फाइनल मुकाबला 11 मई( रविवार) को रोमांचक मुकाबला जापान के सानो इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा हैं. फाइनल मुकाबले में जापान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए. अब खिताबी जीत के लिए थाईलैंड को 107 रनों की ज़रूरत है. कभी नहीं जाएंगे पाकिस्तान! PSL में विदेशी खिलाड़ियों ने झेली दहशत, भारत-पाक तनाव के बीच एयरपोर्ट पर रो पड़े खिलाड़ी
जापान की ओर से कप्तान केंडल काडोवाकी-फ्लेमिंग ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से यह पारी खेली, हालांकि वो 15वें ओवर में आउट हो गए. उनके अलावा सबाोरिश रविचंद्रन ने 21 रन और अलेक्जेंडर शिराई-पैटमोर ने 14 रन की छोटी लेकिन तेज़ पारी खेली। टीम का स्कोर एक समय 74/6 हो चुका था, लेकिन निचले क्रम में माकोटो तानियामा (13*) और शोमा स्लेटर (2*) ने आखिरी ओवरों में टीम को 100 के पार पहुंचाया.
थाईलैंड की गेंदबाज़ी की बात करें तो जैंड्रे कोएत्ज़ी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 4 ओवर में महज़ 10 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा फनुफोंग थोंगसा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. नरावित नुन्ताराच और मुकेश ठाकुर को 1-1 सफलता मिली. थाईलैंड के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन अनुशासन दिखाया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए जिससे जापान कभी भी बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ पाया.
खासतौर पर 14वें ओवर तक टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे जिससे रनगति पर भी असर पड़ा. अब सभी की निगाहें थाईलैंड की बल्लेबाज़ी पर होंगी जो इस लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी. 107 रनों का लक्ष्य भले ही बड़ा न लगे, लेकिन सानो इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की स्पिन-अनुकूल पिच पर यह आसान भी नहीं होगा.


