Jemimah Rodrigues’ Brother Lauds India Women’s Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल बना हुआ है. इस खुशी के अवसर पर जेमिमा रोड्रिग्स के भाई ने टीम इंडिया को खास अंदाज में बधाई दी और सोशल मीडिया पर लिखा, “शाबाश गर्ल्स!” जेमिमा ने अपने भाई और परिवार का नाम रोशन करते हुए सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन की पारी और फाइनल में उपयोगी योगदान दिया. उनके भाई द्वारा दी गई बधाई ने सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बना दिया. टीम इंडिया की यह जीत पूरे परिवार, खिलाड़ियों और समर्थकों के लिए अविस्मरणीय याद बन गई है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
देखें वीडियो
well-done-girls-jemimah-rodrigues-brother-sends-an-emotional-message-expressing-pride-in-the-indian-womens-cricket-teams-historic-world-cup-win

