आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम(Photo Credit: X/@ICC)
Ireland Women’s National Cricket Team vs Zimbabwe Women’s National Cricket Team Match Scorecard: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की ODI सीरीज़ (Ireland Women vs Zimbabwe Women ODI Series 2025) का दूसरा मुकाबला 28 जुलाई(सोमवार) को बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब (Civil Service Cricket Club, Stormont, Belfast) में खेला गया. जिसमें ज़िम्बाब्वे महिला टीम को 4 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज़ 2-0 से जीत ली. आयरलैंड की ओर से ऑर्ला प्रेंडरगास्ट ने नाबाद 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाई. दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, आयरलैंड पहले करेगी गेंदबाजी, यहां जानें लाइव प्रसारण, टॉस, प्लेइंग इलेवन और फुल स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ज़िम्बाब्वे महिला टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन अनुभवी चिपो मुगेरी-तिरिपानो ने 92 गेंदों पर 56 रनों की अहम पारी खेली. उनके साथ मोडेस्टर मुपाचिक्वा ने भी 86 गेंदों पर 45 रन जोड़े. हालांकि, अन्य बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 49.1 ओवर में 178 रनों पर सिमट गई. आयरलैंड की ओर से अलाना डेलज़ेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं लारा मैकब्राइड को 3 विकेट मिले जिन्होंने 7.1 ओवर में केवल 22 रन दिए.
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत सधी हुई रही. गाबी लुईस ने 59 गेंदों पर 44 रन बनाकर टीम को मज़बूती दी. कप्तान लॉरा डेलानी ने 31 गेंदों पर 18 रन जोड़े. लेकिन असली हीरो रहीं ऑर्ला प्रेंडरगास्ट जिन्होंने 72 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए और टीम को 38.5 ओवर में जीत दिला दी. ज़िम्बाब्वे की ओर से लोरेन त्शुमा ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाज़ों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका. आयरलैंड ने यह मुकाबला 67 गेंद शेष रहते ही अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली और अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया

