IPL 2026 Auction Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी अबु धाबी में 16 दिसंबर को होने रही हैं. इस मिनी ऑक्शन में सभी 10 टीमें अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए मजबूत खिलाड़ियों को खरीदने की तैयारी में हैं. मार्च 2026 के दूसरे हफ्ते से शुरू होने वाले IPL सीज़न के लिए कुल 237.55 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगें, जबकि 77 स्लॉट उपलब्ध हैं. आईपीएल का आगाज हो गया है. आईपीएल मिनी ऑक्शन में विग्नेश पुथुर और प्रशांत सोलंकी को RR ने 30 लाख में खरीदा हैं, तो यश राज पुंजा को KKR ने अपनाया है. वही, कर्ण शर्मा UNSOLD रहे है.
प्रशांत सोलंकी को RR ने 30 लाख में खरीदा
Prashant Solanki is SOLD to @KKRiders for INR 30 lakh.#TATAIPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
विग्नेश पुथुर को RR ने 30 लाख में खरीदा
Vignesh Puthur is SOLD to @rajasthanroyals for INR 30 lakh.#TATAIPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
ipl-2026n-the-ipl-mini-auction-vignesh-puthur-and-prashant-solanki-were-bought-by-rr-for-30-lakhs-each

