बीसीसीआई (Photo Credit: X Formerly Twitter)
IPL 2025 Suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को 9 मई से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान अचानक आई आपात स्थिति के बाद टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से रोका गया. खिलाड़ियों की सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स और मौजूदा भूराजनीतिक हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया. अब BCCI इस पूरे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए है और अगले कदम को लेकर मंथन जारी है. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘इनसाइड स्पोर्ट’ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड फिलहाल कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे सुरक्षित और लॉजिस्टिकली सुविधाजनक शहरों में बाकी बचे मैचों को कराने की योजना बना रहा है. एक सूत्र के हवाले से बताया गया, “एक हफ्ता बहुत मायने रखता है. यदि बॉर्डर पर हालात सुधरते हैं, तो IPL अपने पुराने वेन्यू पर भी लौट सकता है.” भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल एक हफ्ते के लिए स्थगित, BCCI का आधिकारिक बयान जारी
इंग्लैंड ने IPL 2025 को होस्ट करने की पेशकश की
IPL 2025 में अब भी 12 लीग मुकाबले और 4 प्लेऑफ मैच बचे हुए हैं. ऐसे में ब्रॉडकास्टर्स, स्पॉन्सर्स और इंटरनेशनल शेड्यूल को देखते हुए BCCI पर टूर्नामेंट जल्द पूरा करने का दबाव है. खासकर जब भारत को 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है.
इसी बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने BCCI को IPL के बचे हुए मुकाबले यूके में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस विचार को सार्वजनिक रूप से समर्थन दिया है और कहा कि भारत का इंग्लैंड दौरा भी नजदीक है, ऐसे में यह एक व्यवहारिक विकल्प हो सकता है.
हालांकि, IPL को विदेश में शिफ्ट करना BCCI के लिए एक बड़ा लॉजिस्टिक चैलेंज होगा. भारत में जल्द ही मॉनसून की शुरुआत होने वाली है और एशिया कप 2025 भी सिर पर है. ऐसे में समय कम है और विकल्प सीमित. बोर्ड को जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेना होगा ताकि क्रिकेट प्रेमियों को फिर से IPL का रोमांच देखने को मिल सके.


