
India under-19 Team (Photo: @BCCIWomen)
Indian Womens Under 19 National Cricket Team vs Sri Lanka Womens Under 19 National Cricket Team: आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 24वां मैच आज यानी 23 जनवरी को भारतीय महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यब मुकाबला कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जाएगा. भारतीय टीम का टी20 विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया. जबकि दूसरे मैच में मलेशिया को 10 विकेट से धूल चटाई. इस दोनों जीत के साथ ही भारत ने लगभग अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली है. अब तीसरे मैच को जीतकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर अपनी जगह पक्का करने के इरादे से उतरेगी.
यह भी पढें: AUS W vs ENG W 2nd T20 2025 Live Streaming: दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी, इंग्लैंड करना चाहेगी वापसी, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दूसरी ओर, श्रीलंका ने भी टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. श्रीलंका महिला टीम ने अपने शुरूआती दोनों मैच जीतकर ग्रुप ए के अंक तालिका में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और अब भारत को हराकर शीर्ष स्थान पर जानें के इरादे से उतरेगी.
आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 24वां मैच भारतीय महिला और श्रीलंका महिला के बीच कब खेला जाएगा?
आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 24वां भारतीय महिला और आयरलैंड महिला के बीच 23 जनवरी गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जाएगा.
आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 24वां मैच भारतीय महिला और मलेशिया महिला के बीच मुकाबला कहां देखें?
भारत में टीवी पर आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में भारतीय महिला और मलेशिया महिला के बीच 24वें मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
भारत महिला U19 टीम: जी कमलिनी (विकेटकीपर), निकी प्रसाद (कप्तान), गोंगाडी तृषा, सानिका चालके, भाविका अहिरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशीता वीजे, शबनम एमडी शकील, पारुनिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा, द्रिथि केसरी, आनंदिता किशोर , सोनम यादव
श्रीलंका महिला U19 टीम: सुमुदु निसानसाला (विकेटकीपर), मनुदी नानायक्कारा (कप्तान), संजना कविंदी, हिरुनी हंसिका, दहामी सनेथमा, रश्मिका सेववंडी, शशिनी गिम्हानी, लिमांसा थिलाकरत्ना, प्रमुदी मेथसारा, असेनी थलागुने, चामोदी प्रबोदा, शेहारा इंदुवारी, दानुली थेनाकून, विमोक्ष बालासूर्या, रश्मी नेथ्रांजलि