Asia Cup 2025 Toss Result: भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सबसे रोमांचक मुकाबले में आमने-सामने हैं. रविवार को खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि पिच धीमी लग रही है, इसलिए पहले रन बनाकर दबाव बनाने की कोशिश होगी. भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि वह भी गेंदबाजी करना चाहते थे, इसलिए टॉस का नतीजा उनके पक्ष में रहा. उन्होंने उम्मीद जताई कि रात में ओस की भूमिका अहम होगी.
दोनों टीमें अपने-अपने शुरुआती मैच जीत चुकी हैं और अब इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में जीत के साथ लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगी.
पाकिस्तान ने जीता टॉस
Asia Cup: Pakistan win toss, put India to field first in rivarly clash
Read @ANI Story | https://t.co/X04e0Jrgi1 pic.twitter.com/2tXiBrfggC
— ANI Digital (@ani_digital) September 14, 2025
pakistan-won-the-toss-decided-to-bat-first-fans-eyes-are-set-on-the-high-voltage-match

