IND vs NZ (Photo: @BCCI/@BLACKCAPS)
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकबला आज यानी 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त भी बना ली हैं. अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं.
पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर एक लंबे समय अंतराल के बाद भारतीय सरजमीं पर जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड के तरफ से इस मैच में रचिन रवींद्र और विलियम ओ’रुरके ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड टीम की निगाहें अब दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. India vs New Zealand 2nd Test Pitch And Weather Report: दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले यहां जानें पुणे की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
दूसरी तरफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए हैं. टीम इस मैच में केएल राहुल के जगह पर शुभमन गिल को मौका मिल सकता है, वही पहले मैच में 150 रन बनाने वाले सरफराज खान को पुणे टेस्ट में भी मौका दिया जाएगा. इस मैच में मोहम्मद सिराज के जगह आकाश दीप को नजर आ सकते है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 63 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 22 मुकाबले अपने नाम किए. जबकि 14 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं. इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारत ने 17 टेस्ट में जीत दर्ज की है. वहीं, 3 में हार (ड्रॉ-17) झेली है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
प्रोफेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 100 शतक लगाने से एक शतक दूर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को 30 शतक पूरे करने के लिए एक शतक की जरूरत है.
टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को 4 छक्कों की दरकार है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 50 शतक पूरे करने के लिए 2 शतकों की आवश्कयता है.
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल 3,000 रन पूरे करने से 19 रन दूर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के घातक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 3,500 रन पूरे करने से 62 रन दूर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम ब्लंडेल टेस्ट में 2,000 रन पूरे करने से 128 रन दूर हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल,विराट कोहली, केएल राहुल/शुभमन गिल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज/आकाश दीप.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओ’रुरके.