India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच के पाचवें दिन का खेल 20 अक्टूबर(रविवार) को बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 31.2 ओवरों में महज 46 रन बनाकर सिमट गई थी. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी 402 रन बनाई थीं. टीम इंडिया की दूसरी पारी 99.3 ओवरों में 462 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा हैं. जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को आउट कर पवेलियन भेज दिया हैं. जो 17 रन बनाकर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 39-2 (12.4 ओवर) था.
न्यूजीलैंड की टीम को लगा दूसरा झटका:
1ST Test. WICKET! 12.3: Devon Conway 17(39) lbw Jasprit Bumrah, New Zealand 35/2 https://t.co/8qhNBrs1td #INDvNZ @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) October 20, 2024
new-zealand-team-got-second-blow-opener-devon-conway-returned-to-the-pavilion-jasprit-bumrah-got-second-success