रोहित शर्मा बनाम टिम साउदी (Photo: X)
Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 3: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया. दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 113 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त भी बना ली हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने नया इतिहास रच दिया हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती हैं. New Zealand Beat Team India, 2nd Test: टॉम लैथम ने रचा इतिहास, पिछले 24 सालों में केवल इन कप्तानों ने भारतीय सरजमीं पर किया टेस्ट सीरीज पर कब्जा, इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए न्यूजीलैंड के कप्तान
पुणे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी सीट पक्की करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. फ़िलहाल पुणे टेस्ट हारने के बाद भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है, लेकिन अब फाइनल की रेस पहले से ज्यादा दिलचस्प हो गई है. अभी भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट और फिर ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी खेलनी है. तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया के फाइनल में जाने के समीकरण कैसे बनते हैं?
टीम इंडिया के फाइनल में जाने का पूरा समीकरण समझें
बता दें कि टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. फिलहाल टीम इंडिया अभी 62.82 के प्वाइंट्स प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है, वहीं, प्रतिशत 62.5 के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है. इसका मतलब एक और हार के बाद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक जाएगी.
अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल से पहले टीम इंडिया को कुल 6 टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर टीम इंडिया बिना किसी मुश्किल में पड़े फाइनल में अपनी बर्थ पक्की करना चाहती है तो उसे अगले 6 में कम से कम चार टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होंगी. अगर टीम इंडिया आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो उसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम तीन मैच जीतने होंगे. टीम इंडिया अगर ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे फाइनल में जाने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा.
टीम इंडिया ने खेले हैं दो फाइनल
बता दें कि अब तक के इतिहास में दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया है. साल 2021 में खेले गए पहले फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साल 2023 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. द ओवल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 209 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. भारत अब तक दो फाइनल खेलने वाला पहला देश है.