India Champions
India Champions vs England Champions, World Championship of Legends 2025 13th Match Leeds Pitch Report And Weather Update: चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) का 13वां मुकाबला आज यानी 27 जुलाई को भारत चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Ground) में भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस टीम मौजूदा चैंपियन के रूप में वापसी कर रही है, जबकि मेज़बान इंग्लैंड चैंपियंस अपनी पहली जीत की तलाश में है. दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक एक जैसा रहा है और दोनों ही अभी तक टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं. इस टूर्नामेंट में भारत चैंपियंस की अगुवाई युवराज सिंह (Yuvraj Singh) कर रहे हैं. जबकि, इंग्लैंड चैंपियंस की कमान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के कंधों पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. यह भी पढ़ें: South Africa Champions vs Australia Champions, WCL 2025 12th Match Scorecard Report: लीड्स में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 95 रनों से दी करारी शिकस्त, टेबल टॉपर बनी अफ्रीकी टीम; यहां देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड
यह टूर्नामेंट दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों को एक बार फिर मैदान पर लाता है, जहां दोस्ती, पुरानी यादें और जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल रही हैं. यह टूर्नामेंट सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि क्रिकेट के सुनहरे युग का जश्न है. इंडिया चैंपियंस की शुरुआत पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच रद्द होने के साथ हुई थी, जिसके बाद टीम ने लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना किया.
26 जुलाई( शनिवार) को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ उन्हें 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. वहीं इंग्लैंड चैंपियंस भी अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ हार कर इस मैच में उतर रही है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा, जहां जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका होगा.
डब्लूसीएल 2025 में भारत चैंपियंस के अलावा पाकिस्तान चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीमें भी हिस्सा ली हैं. जानिए भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा, लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी.
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट
लीड्स के हेडिंग्ले में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल रहेगी. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है लेकिन दूसरी पारी में यहां स्पिनर्स का भी महत्वपूर्ण रोल होगा. अगर बादल छाए रहेंगे तो ये गेंदबाजों के पक्ष में होगा और बल्लेबाजों के लिए और मुश्किल हो जाएगी. पहली पारी में यहां एवरेज स्कोर 168 का है. इस मैदान पर दूसरी पारी में एवरेज स्कोर 172 का है.
लीड्स का मौसम
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का 13वां मुकाबला आज यानी 27 जुलाई को मैच भारत चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले के दौरान मौसम की भूमिका अहम हो सकती है. मुकाबले की शुरुआत में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ गरज-चमक की भी संभावना है, जिससे खेल बाधित हो सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
भारत चैंपियंस: रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल.
इंग्लैंड चैंपियंस: फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), इयान बेल, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, रवि बोपारा, टिम एम्ब्रोस, समित पटेल, लियाम प्लंकेट, अजमल शहजाद, स्टुअर्ट मीकर, दिमित्री मैस्करेनहास.
नोट: भारत चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

