IND A vs OMA (Photo: @ACCMedia1/@TheOmanCricket)
India A National Cricket Team vs Oman National Cricket Team Dream11 Team Prediction: एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का 12वां मैच आज भारत ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अल अमराट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. भारत ए ने भी टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया. भारत ए ने दो मैच खेले हैं. जिसमें दोनों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा सेमीफाइनल में भी भारत ए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में अपने तीसरे मुकाबले में ओमान को हराकर भारत ए अपनी तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, ओमान ने अब तक दो मैच खेले हैं. जिमसें दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं हैं. ऐसे में वे भारत ए को हराने की पूरी कोशिश करंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद हैं. यह भी पढें: India A vs Oman, Men’s T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 Live Streaming: आज भारत ए और ओमान के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
पिच रिपोर्ट
अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना रहती है. हालांकि, शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी, लेकिन पहले तीन-चार ओवरों के बाद गेंद स्विंग करना बंद कर देगी। जिससे बल्लेबाजी करनी आसान ही जाती है.
भारत ए बनाम ओमान ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
भारत ए की और से कप्तान तिलक वर्मा एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो ओमान के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावानेहल वढेरा और आयुष बदोनी को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं ओमान की ओर से जतिंदर सिंह और करण सोनावले, वसीम अली को भी आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जतिंदर सिंह अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में भारत ए के प्रभसिमरन सिंह को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. इसके अलावा ओमान की ओर से हम्माद मिर्जा को भी आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.
भारत ए बनाम ओमान ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. भारत ए की ओर से अभिषेक शर्मा एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा भारत ए की ओर से निशांत सिंधु और रमनदीप सिंह भी एक अच्छा विकल्प होंगे. ओमान की ओर से आमिर कलीम और मेहरान खान अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में अंशुल काम्बोज, वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर, रसिख सलाम और सुफियान महमूद इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह. इसके अलावा हम्माद मिर्जा का भी विकल्प है. (दोनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में एक ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, जतिंदर सिंह (आयुष बदोनी, करण सोनावले, वसीम अली अपनी चॉइस के अनुसार परिवर्तन कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: अभिषेक शर्मा, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, आमिर कलीम
गेंदबाज: अंशुल काम्बोज, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम.
कप्तान और उपकप्तान: अभिषेक शर्मा (कप्तान), रसिख सलाम (उपकप्तान).
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत ए: प्रभसिमरन सिंह/अनुज रावत, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, आयुष बदोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, अंशुल काम्बोज, वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर, रसिख सलाम
ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, करण सोनावले, वसीम अली, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, सुफियान महमूद, सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम, समय श्रीवास्तव, मुजाहिर रजा