Team India Women World Cup 2025
South Africa Women’s National Cricket Team vs India Women’s National Cricket Team Match Highlights: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप(ICC Women’s World Cup) 2025 का फाइनल मुकाबला 02 नवंबर(रविवार) को नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी (Dr DY Patil Sports Academy) में खेला गया. भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहला विश्व कप खिताब जीता हैं. शेफाली वर्मा जीत की नायिका बनीं. जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ भारत ने अपना पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब अपने नाम किया. महिला विश्व कप के 13वें सत्र में किसने मचाया बल्ले और गेंद से धमाल? देखें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 78 गेंदों में 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने जिम्मेदारी भरी 58 रन की पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. स्मृति मंधाना ने भी 45 रन जोड़कर अहम योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 9 ओवरों में 58 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि क्लोए ट्रायन और नॉनकुलुलेको म्लाबा को एक-एक सफलता मिली.
यहां क्लिक करके देखें देखें IND-W बनाम SA-W मैच का पूरा हाइलाइट्स
https://www.youtube.com/watch?v=DDbpqVy4sBM
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार शतक (101 रन, 98 गेंदें) जमाकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके.
अनरी डेर्कसेन ने 35 और स्ने लूस ने 25 रन बनाए. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवरों में 39 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और फाइनल की असली नायिका बनीं. शेफाली वर्मा ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 7 ओवरों में 2 विकेट लिए, जबकि नल्लापुरेड्डी चरनी ने 1 विकेट झटका. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 45.3 ओवरों में 246 रनों पर ढेर हो गई.

