भारत बनाम न्यूज़ीलैंड(Photo Credit: LatestLY)
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर(बुधवार) से बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 49 ओवरों में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए. टीम इंडिया अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा(52) और यशस्वी जायसवाल(35) ने 72 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली(70) ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाकर आउट हुए. सरफराज खान नाबाद 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से अजाज पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. जबकि, ग्लेन फिलिप्स को एक विकेट मिला. यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट में विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय; इस मामले में राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे
इसके पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत निराशाजनक रहीं. पहली पारी में टीम इंडिया 31.2 ओवरों में महज 46 रन बनाकर सिमट गई. भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने कुल 5 विकेट हासिल किए. वहीं विलियम ओरोर्के को कुल 4 सफलताएं मिली.
जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 91.3 ओवर में 402 रन पर सिमट गई है. न्यूजीलैंड की तरफ से युवा स्टार आलराउंडर रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 91 रन बनाए. इन दोनों के अलावा टिम साउदी ने 65 रन बटोरे. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज ने दो विकेट जबकि, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिए.
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच कब से खेला जा रहा है?
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर(बुधवार) से बेंगलुरु(Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम(M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं, जिसके चौथे दिन का खेल आज भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से खेला जाएगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड(IND vs NZ) टेस्ट सीरीज 2024 का प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के पास है, जो अपने टीवी चैनलों स्पोर्ट्स18 1 SD/HD पर अंग्रेजी कमेंट्री और स्पोर्ट्स18 3 और कलर्स सिनेप्लेक्स (हिंदी कमेंट्री) के साथ सीधा प्रसारण उपलब्ध कराएगा. भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहले टेस्ट मैच 2024 को ऑनलाइन देखने के विकल्प के लिए नीचे पढ़ें.
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल का लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 2024 का प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के पास है, जो पर भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच 2024 का लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म जिओसिनेमा ऐप(JioCinema App) और वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा. फैंस को इस मुकाबले की मुफ़्त लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए बस प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर करना होगा.