
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का 5वां और आखिरी टी20 मुकाबला 02 फ़रवरी(रविवार) को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. अंतिम टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर सीरीज़ 4-1 से अपने नाम कर ली. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाए, जिसमें युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 10.3 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच के दौरान कई ऐतिहासिक रिकार्ड्स टूटे और बनें, जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे. यह भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड आखिरी टी20 में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, इन दिग्गजों के नाम जुड़ सकते हैं नए कीर्तिमान
24 वर्षीय अभिषेक शर्मा, जो अमृतसर से ताल्लुक रखते हैं, ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाया और अपने एक ओवर में दो विकेट झटके. उनके अलावा मोहम्मद शमी ने 2.3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.
भारत बनाम इंग्लैंड 5वें मैच में टूटे ये बड़े रिकॉर्ड:
- अभिषेक शर्मा ने टी20I में दूसरा शतक जड़ा, वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने. इससे पहले रोहित शर्मा (5), सूर्यकुमार यादव (4), संजू सैमसन (3), केएल राहुल (2) और तिलक वर्मा (2) यह कारनामा कर चुके हैं.
- अभिषेक ने टी20I में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (135 रन) बनाया, शुभमन गिल के 126 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.
- भारत ने टी20I में पावरप्ले में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर (95 रन) बनाया, जिसमें अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा का योगदान रहा.
- अभिषेक ने पावरप्ले में 58 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा.
- अभिषेक ने 17 गेंदों में अर्धशतक और 37 गेंदों में शतक पूरा किया, जो भारतीय टीम के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक और शतक है.
- उन्होंने 11वें ओवर की पहली गेंद पर शतक पूरा किया, जो टी20I इतिहास में सबसे जल्दी पूरा हुआ शतक है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर शतक लगाया था.
- अभिषेक ने एक पारी में 13 छक्के लगाए, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं.
- संजू सैमसन पहले गेंद पर छक्का लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने, उनसे पहले यह उपलब्धि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने हासिल की थी.
- वरुण चक्रवर्ती ने एक द्विपक्षीय टी20I सीरीज़ में सबसे अधिक विकेट (14) लेने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा.
- अभिषेक शर्मा ने सीरीज़ में 279 रन बनाए और विराट कोहली (231 रन, 2021) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
- इंग्लैंड पहली बार टी20I में 100 से ज्यादा रनों से हारा.
- इंग्लैंड की 10.3 ओवर में समाप्त हुई पारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 148 वर्षों की इतिहास में उनकी सबसे छोटी पारी थी.
- पहले ओवर में दोनों पारियों को मिलाकर 33 रन बने (भारत 16, इंग्लैंड 17), जो टी20I के एक ओवर में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है.
- जॉफ्रा आर्चर ने टी20I सीरीज़ में 14 छक्के खाए, जो किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा दूसरा सबसे ज्यादा है. इससे पहले 2021 में लुंगी एनगिडी 16 छक्के खा चुके हैं.