केएल राहुल और शुभमन गिल( Photo Credit: X/@BCCI)
India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर(Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड(Emirates Old Trafford) में खेला जा रहा हैं. इस टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में बढ़त बनाते हुए भारत पर 311 रनों का विशाल दबाव बनाया. हालांकि, भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया ने बिना खाता खोले ही दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को गंवा दिया. दोनों शून्य पर पवेलियन लौट गए और भारत की स्थिति संकटपूर्ण हो गई. चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की वापसी, इंग्लैंड को विकेट की तलाश, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें आखिरी दिन का खेल
लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और भारतीय पारी को संबल प्रदान किया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी हुई, जिसने न सिर्फ भारत की वापसी की उम्मीदें जगा दीं, बल्कि 48 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इस शतकीय साझेदारी ने न सिर्फ टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला बल्कि मैच में मुकाबले को भी रोमांचक बना दिया है. इंग्लैंड की पहली पारी की बढ़त को पाटना अभी बाकी है, लेकिन राहुल और गिल की बल्लेबाजी ने यह दिखा दिया कि भारत यह मुकाबला अब भी जीत सकता है या कम से कम ड्रॉ की ओर ले जा सकता है.
48 वर्षों बाद दोबारा रचा गया इतिहास
गिल और राहुल की यह साझेदारी 1977 के बाद पहली बार हुई जब किसी जोड़ी ने टेस्ट मैच में 0/2 के स्कोर से वापसी करते हुए शतकीय साझेदारी की. इससे पहले यह कारनामा 1977 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहिंदर अमरनाथ और गुंडप्पा विश्वनाथ की जोड़ी ने किया था. उनसे पहले यह कीर्तिमान 1902 में इंग्लैंड के आर्ची मैकलेरन और स्टैनली जैक्सन ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा था. इस तरह राहुल और गिल की जोड़ी ऐसी तीसरी जोड़ी बन गई है, जिसने किसी टेस्ट पारी में 0 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद शतकीय साझेदारी की हो.
शुभमन गिल ने बनाए कई रिकॉर्ड
इस साझेदारी के दौरान शुभमन गिल ने अर्धशतक भी जड़ा और इस टेस्ट सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने अब इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा है. साथ ही वह इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई कप्तान भी बन गए हैं.
केएल राहुल ने भी दिखाया क्लास
केएल राहुल ने इस टेस्ट में भी अर्धशतक जमाया और उन्होंने अब इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 2000 से ज्यादा गेंद खेलने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ सुनील गावस्कर को हासिल थी. इसके अलावा राहुल ने एक और रिकॉर्ड बनाया. वह इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब तक इस सीरीज में चार अर्धशतक लगाए हैं.

