Team India (Photo: BCCI)
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham) , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord’s) में , चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: SRH vs KKR, IPL 2025 68th Match 1st Inning Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 279 रनों का लक्ष्य, हेनरिक क्लासेन ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है. स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को तो इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. तो चलिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग-11 पर एक नजर डालते हैं.
टॉप ऑर्डर: इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकती हैं. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी टीम इंडिया को ठोस शुरुआत दिलाने के इरादे से मैदान पर उतर सकती है. वहीं, नंबर-3 के लिए करुण नायर और साई सुदर्शन का विकल्प मौजूद है. साई सुदर्शन का हालिया फॉर्म देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
मिडिल ऑर्डर: फिलहाल फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कौन करेगा. कप्तान शुभमन गिल खुद नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. 5वें नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आ सकते हैं.
ऑलराउंडर: इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में देखा जाए तो कई ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया तीन ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकती हैं. इसमें रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर के नाम शामिल हैं. ये तीनों आलराउंडर बल्लेबाजी को गहराई देने के साथ-साथ गेंदबाजी अहम ओवर भी कराते दिख सकते हैं.
बॉलिंग यूनिट: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया के पेस अटैक की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते नजर आ सकते हैं. जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.


