
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)
India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 1st T20I 2025 Match Stats Preview And Milestones: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 22 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच गई हैं. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. India vs England, 1st T20I 2025 Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पिछला टी20 मैच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था. तब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था. दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया जीत दर्ज कर पिछले कुछ महीनों के खराब प्रदर्शन को भुलाना चाहेगी. टीम इंडिया और इंग्लैंड को इस सीरीज के प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम तय करने में मदद मिलेगी. इस सीरीज से मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs ENG Head To Head)
बता दें कि अब तक दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 11 मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जो टीम इंडिया ने साल 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया था. सबसे कम टीम स्कोर 165 रन है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं यह बड़े रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पंड्या को इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए दो विकेट की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 100 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को 150 छक्के पूरे करने के लिए 5 छक्कों की जरूरत है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को 500 रन और 50 विकेट पूरा कर तीसरा भारतीय खिलाड़ी बनने के लिए 2 रनों की आवश्कयता है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की दरकार है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को टीम इंडिया के खिलाफ 500 रन पूरे करने के लिए दो रनों की जरूरत है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को 150 छक्के तक पहुंचने के लिए चार छक्कों की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को 12000 रन पूरे करने के लिए 33 रनों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को 3000 रन तक पहुंचने के लिए 24 रनों की जरूरत है.